Bihar Board 10th Result 2024 Live Update कल जारी होगी बिहार बोर्ड 10वीं की रिजल्ट लाइव अपडेट

Bihar board 10th result 2024 live update: बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट आज या कल आयोजित किया जा सकता है इस परीक्षा में कल 1697781 स्टूडेंट ने भाग लिया था।

BSEB 10th Result 2024

बिहार बोर्ड 10th मैट्रिक सरकारी रिजल्ट 2024 के बारे में बात कर तो लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक बीएसईबी 10th रिजल्ट 2024 आज या कल जारी किया जा सकताहै हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है या परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक ली गई थी और इस परीक्षा में 1694781 स्टूडेंट ने भाग लिया था

कितने स्टूडेंट ने दिया था 10 वीं का पेपर

बीएसईबी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 1694781 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिनमें से 872194 लड़कियों तथा 822587 लड़के शामिल थे यह परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक चली थी

रिजल्ट कैसे देखें

ऊपर दी गई जानकारी सेआपको यह तो पता चल गया होगा कि बिहारबोर्ड रिजल्ट कब निकलेगा अब यह जान लेते हैं कि रिजल्ट आने केबाद आप इसे कैसे देख सकते हैं।इसके लिए हमरिजल्टदो तरीके बताएंगे पहला है आधिकारिक माध्यम और दूसरा है गैर आधिकारिक माध्यम।

i) आधिकारिक माध्यम

आधिकारिक माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए आप बिहार बोर्ड द्वारा चलाए जा रही इन वेबसाइट से चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट। 1. biharboardonline.bihar.go.in 
2. Secondary.biharbordonline.com

ii) गैर आधिकारिक माध्यम

गैर आधिकारिक माध्यम से भी आप आधिकारिक वेबसाइट पर ही पहुंचेंगे। लेकिन इसमें कुछ हद तक रिजल्ट लोड होने में काम दिक्कत होती है। इसमें कई वेबसाइट शामिल है लेकिन इसके टॉप में ये तीन नाम शामिल है।
  1. Sarkari result
  2. DLS education
  3. Perfect time India
यह दोनों माध्यम से आप आसानी से दसवीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने